नया श्री हरिदास निवास महाराजजी की सेवा के लिए समर्पित एक सांस्कृतिक केंद्र है जिसका उद्देश्य है उत्तमा भक्ति का शिक्षण प्रस्तुत करना । हम दिखाते हैं कि प्रतिदिन के जीवन में यह शिक्षण किस तरह से प्रयोग में लाया जा सकता है । जो हमारे गुरुजी तीन प्रकार की सेवा करते हैं हम उन गोसेवा, शास्त्रसेवा व विग्रहसेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं । इस प्रकार से हम महाराजजी और उनमें रुचि रखनेवालों के बीच एक पुल बनते हैं ।
ये हमारे प्रधान कार्य हैं –
- हम बैठकों की आयोजना करते हैं जहाँ हरिनाम करते हैं, महाराजजी व भक्ति के बारे में बात करते हैं एवं स्वादिष्ठ प्रसाद का उपभोग करते हैं ।
- आधारिक जानकारियाँ देकर जो हमारे पास उपाय उपलब्ध हैं हम उनको सव नये रुचिवालों को - जिनका अभिलाष है सहयोग करना, दर्शन लेना, दीक्षा लेना अथवा महाराजजी से परिचय करना - अर्पित करते हैं ।
- शास्त्र व अपने संभावनाओं के अनुसार हम संशय व प्रश्न स्पष्ट करते हैं और जो हम नहीं जानते उसको महाराजजी से पूछते हैं ।
- महाराजजी-संबंधी सामग्रियों का प्रचारण हम सामाजिक नेटवर्क में व इस वेबसाइट में करते हैं ।
- हम विभिन्न जबानों में (अँग्रेज़ी, स्पेनी, जर्मनी प्रभृति) ऑन्लाइन संभाषण प्रदान करते है (चेट, स्काइप, ईमेल इत्यादि) ।
- हम महाराजजी से प्रकाशित ग्रंथों के स्पेनी व अँग्रेज़ी अनुवाद करते हैं, उनको ईबुक रूप में बनाते हैं और उनका मुद्नण व वितरण करते हैं ।
- हम महाराजजी की पत्रिका का स्पेनी अनुवाद करते हैं ।
- जो हमारी मैगज़ीन तीन प्रकार की सेवा में आधारित है उसके प्रकाशन पर दृष्टि रखते हैं ।
- जो पुस्तक महाराजजी के आश्रम में उपलब्ध हैं हम उनके बारे में जानकारियाँ देते हैं ।
- अल्प परिमाण में हम जैव फल व तरकारी उगाते हैं अपने श्रीविग्रहों के लिए व उत्सवों के लिए ।
सौभाग्य से जो महाराजजी के अनेक शिष्य उनके साथ संपर्क बनाए रखते हैं अथवा उनके आश्रम से साक्षात जोड़े हैं हम उनसे अपने सेवा के लिए मदद लेते हैं । सादृश्य से जो दूसरे शिष्य व हितैशी किसी तरह से नये श्री हरिदास निवास का (जिसका केवल अभिप्राय महाराजजी की प्रसन्नता है) समर्थन करते हैं उनके लिए हम भी कृतज्ञ हैं ।