Added: 11-06-2012 · Category: तेहरा गोशाला · Performer: Go · Duration: 4.18 min
यह विडियो सन २०१२ मार्च में श्री वृंदावन के निकट स्थित तेहरा ग्राम के गोशाला में बनाया गया ।
गो पवित्र प्राणी हैं
श्रोत्रीय ब्रह्मनिष्ठ श्री श्री हरिदास शास्त्री महाराजजी ने हमारे लिए एक दर्वाज़ा खोला है जो भक्ति का रास्ता दिखाता है गोसेवा के द्वारा । गो की सेवा करते करते हम अपने आपको व सब मनुष्य जाति को लाभ पहूँचाकर श्रीकृष्ण को व श्रीगुरुजी को अत्यंत तृप्त करते हैं । इसलिए जो उनके पास तीन गोशालाएँ व जैव चारे उगाने के लिए प्रयुक्त भूमि हैं महाराजजी उनकी बहुत देखबाल करते हैं । उनके गो संपूर्ण आनंद में जीवित रहते हैं क्योंकि अपने नैसर्गिक देहांत तक उनकी सब प्रकार शोषण के प्रति रक्षा की जाती है ।
इस परियोजना को बढ़ाने के लिए हम सहयोग प्रत्यक्ष रूप से अथवा आर्थिक सहायता के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से कर सकते हैं । हमारे प्रिय महाराजजी गोरक्षा-कर्नेवालों के लिए अतिकृतज्ञ होकर उनको कभी भी नहीं भूलते हैं । परंतु जिनको सबसे बड़ा लाभ मिलता है वे हम ही हैं ।